Breaking News

क्या आप जानते हैं आधार कार्ड के बारे में 10 खास बातें -

भारत सरकार का महत्वाकांक्षी आधार कार्ड प्रोजेक्ट डिजीटल भारत की नई स्टैण्डर्ड आईडेंटिटि बनने जा रहा है। आने वाले समय में आधार कार्ड हर नागरिक के लिए न केवल जरूरी हो जाएगा बल्कि बहुत सी सरकारी सुविधाएं भी इसके बिना उपयोग नहीं ली जा सकेंगी। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड नहीं होने पर आप किन-किन सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं। -


आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी: भारत सरकार ने घरेलू गैस पर आम जनता को सब्सिडी दी हुई है। इस सब्सिडी को भी आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है। यदि आपके पास यूनिक आईडेंटिटिफिकेशन कार्ड नहीं है तो आप को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी और उसे आपको ऊंचे दामों पर खरीदना पड़ेगा। -

आधार कार्ड से बनेगा पासपोर्ट: हालही में भारत सरकार ने नया आदेश जारी कर पासपोर्ट बनाने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक करने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है। इसे आ-केवाइसी की तरह काम लिया जा सकेगा। यदि आपके पास यह कार्ड नहीं है तो आप अपना पासपोर्ट नहीं बनवा पाएंगे। - See more at: 


नहीं खरीद पाएंगे नए वाहन भी: आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश में नए वाहन खरीदने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसकी अनुपस्थिति में आप न तो नए वाहन खरीद सकेंगे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। -


आधार कार्ड से मिलेगा नया सिमकार्ड: भारत सरकार आधार कार्ड को नए सिमकार्ड देने के लिए भी आवश्यक बनाने का प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। यदि ऎसा हो जाता है तो आपको अपना नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगानी होगी। -

सरकारी कर्मचारियों के लिए होगा महत्वपूर्ण: सरकारी कर्मचारियों के लिए बॉयोमैट्रिक प्रजेंस का प्रस्ताव लाने वाली मोदी सरकार ने आधार कार्ड को कर्मचारियों की प्रजेंस बुक से कनेक्ट करने का भी प्रस्ताव दिया है। 
आधार कार्ड बनेगा आपकी डिजीटल पहचान: अमरीका की ही तरह बायोमेट्रिक प्रणाली पर तैयार किया गया आधार कार्ड आने वाले समय में हर आदमी की पहचान बनेगा। इसमें हाथों की अंगुलियों तथा आंखों की पहचान दर्ज होने के कारण कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। साथ ही सारा डाटा ऑनलाइन सर्वर पर रहेगा। ऎसे में कभी भी जरूरत पड़ने पर वांछित व्यक्ति की पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा।


ऎसे बनवाएं आधार कार्ड: आधार कार्ड बनवाना बेहद आसान है। इसके लिए सरकार स्थानीय स्तर पर कैम्प भी लगा रही है जहां जाकर आप जरूरी कार्यवाही पूरी कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। एक व्यक्ति के आधार कार्ड की कार्यवाही पूरी करने में लगभग 10 मिनिट से 20 मिनिट तक का समय लगता है। कार्यवाही पूरी होने के बाद सरकारी कार्यकर्ता द्वारा आपको एक रसीद दी जाती है जिससे आप अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। -

ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड: आमतौर पर एप्लाई करने के 2 से 4 महीने में आपका कार्ड आपके घर पर आ जाता है यदि आपको जल्दी चाहिए तो आप अपने कार्यकर्ता द्वारा दी गई रसीद पर दिए नंबर से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। -


किसी से शेयर न करें आधार कार्ड की डिटेल: जैसा कि भारत सरकार इसे सभी नागरिकों के लिए डिजीटल पहचान के रूप में अनिवार्य बनाने जा रही है, यह आवश्यक है कि आप इसे किसी से भी शेयर न करें। ऎसा करने से आपकी पर्सनल डिटेल्स अपराधियों के हाथ लग सकती है और उनका गलत इस्तेमाल हो सकता है। -

ટિપ્પણીઓ નથી

THANKS TO COMMENT

Disqus Shortname

ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો